उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जौनपुर में कविता सुनाकर कोरोना से जागरूक कर रहा पुलिसकर्मी - policeman made people aware of corona

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने लोगों को जागरूक करने का अलग तरीका अपनाया है. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए वह कविताओं के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं.

policeman made people aware of coronavirus through poetry
लोगों को जागरूक करते पुलिसकर्मी चित्रसेन सिंह चंदेल

By

Published : May 11, 2020, 1:25 PM IST

जौनपुर: जिले में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन लगातार अलग-अलग तरीके अपना रहा है. इसी के तहत जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी इन दिनों गले में माइक टांगकर दिनभर अपनी कविताओं से लोगों को जागरूक कर रहा है. लोग पुलिसकर्मी के इस प्रयास को पसंद करने के साथ वाहवाही भी कर रहे हैं.

देखें वीडियो.

जौनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या अब शून्य हो चुकी है, लेकिन अन्य जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता देख प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है. जनपद के जिला कारावास में तैनात चित्रसेन सिंह नाम के पुलिसकर्मी इन दिनों अपनी लिखी कविताओं से लोगों में जागरूक कर रहे हैं. दिनभर वह शहर के सभी प्रमुख चौराहों से लेकर बाजारों में गले में माइक टांग लोगों को जागरूक करते हैं. लोग इनकी इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं.

लोगों को जागरूक करते पुलिसकर्मी चित्रसेन सिंह चंदेल.

पुलिसकर्मी चित्रसेन सिंह चंदेल ने बताया कि वह बीते एक हफ्ते से कोरोना के खिलाफ लोगों को अपने तरीके से कविता गाकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं. वह दिनभर शहर की सभी बाजारों और चौराहों पर घूमते हैं और लोगों को माइक के द्वारा जागरूक करते हैं. इस दौरान लोग उनके सम्मान में पुष्प वर्षा भी करते हैं, जिससे उन्हें खुशी मिलती है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details