जौनपुर: जिले में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन लगातार अलग-अलग तरीके अपना रहा है. इसी के तहत जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी इन दिनों गले में माइक टांगकर दिनभर अपनी कविताओं से लोगों को जागरूक कर रहा है. लोग पुलिसकर्मी के इस प्रयास को पसंद करने के साथ वाहवाही भी कर रहे हैं.
जौनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या अब शून्य हो चुकी है, लेकिन अन्य जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता देख प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है. जनपद के जिला कारावास में तैनात चित्रसेन सिंह नाम के पुलिसकर्मी इन दिनों अपनी लिखी कविताओं से लोगों में जागरूक कर रहे हैं. दिनभर वह शहर के सभी प्रमुख चौराहों से लेकर बाजारों में गले में माइक टांग लोगों को जागरूक करते हैं. लोग इनकी इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं.