जालौन: जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में 19 मई को एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने 8 महीने की छानबीन के बाद पर्दाफाश किया है. पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. लंबी जांच के बाद पता चला कि महिला का देवर ही आरोपी है, जिसने हत्या की थी.
एसपी कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि 19 मई को रामपुरा क्षेत्र में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी थी. महिला की शिनाख्त उसके बेटे ने कपड़ों के आधार पर की थी. साथ ही बेटे ने अपने तीन चाचाओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.