जौनपुर :जनपद का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी इन दिनों काफी परेशान हैं, क्योंकि जिले में 32 कोरोना वायरस मरीज लापता हैं. इन मरीजों को खोजने का काम पहले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लोगों द्वारा किया गया. लेकिन ये लोग घरों पर नहीं मिले. ऐसे में इनके द्वारा दूसरे अन्य लोगों में संक्रमण फैलाने की पूरी संभावना है. इसलिए अब इनको खोजने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है. कोरोना पॉजिटिव को खोजने और गिरफ्तार करने के आदेश जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को दिया है.
जौनपुर में 32 कोरोना संक्रमित लापता, खोजने में जुटी पुलिस - जौनपुर में 32 कोरोना मरीज लापता
यूपी के जौनपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है. लेकिन इन दिनों 32 कोरोना वायरस के मरीज ऐसे हैं, जो अपने घरों से लापता हैं. इन कोरोना संक्रमित मरीजों को पुलिस और प्रशासन के लोग भी खोज नहीं पा रहे हैं. इससे जनपद में स्वास्थ्य विभाग भी घबराया हुआ है.
दरअसल, लापता हुए 32 कोविड-19 मरीज टेस्ट कराते समय अपना पता और मोबाइल नम्बर गलत अंकित करा दिया था. अब दर्ज कराये गये पते पर वो नहीं मिल रहे हैं. उन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है.
वहीं डीएम ने इन मरीजों का पता लगाने एवं एफआईआर दर्ज करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है. एसपी ने सभी मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगवाकर सभी सम्बंधित थानेदार को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द इन मरीजों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. ऐसे में अब पुलिस मरीजों को खोजने का काम करेगी और उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराएगी.