उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: ईंट-भट्टे में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडफोड़ - जौनपुर में असलहा फैक्ट्री का संचालन

यूपी के जौनपुर में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंड़ा फोड़ किया है. ये अवैध फैक्ट्री यहां के गांव में बंद पड़े ईंट-भट्टे के कमरे में चल रही थी. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

असलहा फैक्ट्री का  पुलिस ने किया भंडफोड़.
असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडफोड़.

By

Published : Oct 27, 2020, 1:13 PM IST

जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र के गांव गंगौली में बंद पड़े ईंट-भट्टे के कमरे में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर असलहा बनाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने तीन अवैध असलहा सहित असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

केराकत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव गंगौली स्थित राजबहादुर यादव के बंद पड़े ईंट के भट्टे के कमरे में अवैध शस्त्र बनाने वाले तीन शातिर अपराधियों को अवैध शस्त्र बनाते समय पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने मौके से शस्त्र बनाने के उपकरण, भठ्ठी और 3 तमंचा 315 बोर, 3 तमंचा अर्द्ध निर्मित एवं चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इस मामले में एसपी सिटी संजय कुमार ने बताते हुए कहा कि केराकत पुलिस द्वारा बंद पड़े ईंट-भट्टे पर संचालित की जा रही असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये अंतर्जनपदीय लोग हैं इनमें से दो व्यक्ति जौनपुर का और एक बनारस का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से तीन असलहा एवं असलहे के पार्ट्स बरामद किए हैं. पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details