उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में मसाज पार्लर पर पड़ा छापा - जौनपुर क्राइम

जिले में पुलिस ने थाना लाइन बाजार के सिटी सेंटर स्थित मसाज पार्लर पर छापा मारा. इस कार्रवाई में पुलिस ने मसाज करा रहे व्यक्ति को पकड़ा है. मसाज सेंटर चला रहे संचालक को नोटिस जारी कर उसे अपने संबंधित कागजात दिखाने को कहा है.

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर छापा.

By

Published : Jun 20, 2019, 11:34 PM IST

जौनपुर:जिले में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने थाना लाइन बाजार के सिटी सेंटर स्थित मसाज पार्लर पर छापा मारा. जहां पर लड़कियों द्वारा पुरुष की मसाज कराई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में मसाज करा रहे व्यक्ति को पकड़ा और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. वही मसाज सेंटर चला रहे संचालक को नोटिस जारी कर उसे अपने संबंधित कागजात दिखाने को कहा है.

जौनपुर में मसाज पार्लर पर छापा.

क्या है मामला

  • पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना लाइन बाजार स्थित सिटी सेंटर में चल रहे मसाज पार्लर पर छापामार कार्रवाई की.
  • इस कार्रवाई में वहां पर महिला द्वारा पुरुष की मसाज करने की बात भी सामने आई.
  • मसाज करा रहे व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की और उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की.
  • मसाज सेंटर चला रहे संचालक के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
  • पुलिस ने मसाज पार्लर के लाइसेंस को भी सही बताया, जबकि महिलाओं द्वारा पुरुष की मसाज करना गलत है.
  • यह मसाज सेंटर काफी लंबे समय से चल रहा था, लेकिन पुलिस ने इसके पहले कभी भी यहां जांच कर कार्रवाई करने की कोशिश नहीं की.

लाइन बाजार थाना के सिटी सेंटर स्थित मसाज पार्लर पर पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर जांच की कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है, जबकि मसाज से जुड़े हुए लाइसेंस और कागजात की जांच की जा रही है.

-विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details