उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस ने शहर में चलाया 'कम बैक' अभियान, अपराधियों पर नजर रखेंगे पुलिसकर्मी - जौनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिनदहाड़े बादमशों ने एक्सिस बैंक में 15 लाख लूट कर दी. बादमशों पर लगाम लगाने के लिए शहर के जेसीज चौराहे से एसपी सिटी के नेतृत्व में 'कम बैक' अभियान चलाया गया.

पुलिस ने शहर में चलाया कम बैक अभियान.

By

Published : Nov 17, 2019, 10:03 AM IST

जौनपुर: जिले के मछलीशहर क्षेत्र में शनिवार को एक्सिस बैंक से 15 लाख की लूट हो गई, जिसके बाद अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एसपी सिटी डॉ. अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में 'कम बैक' अभियान चलाया गया. वहीं अब कोतवाली क्षेत्र में स्थित मार्केट एवं गलियों में दो बाइकों पर एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही तैनात रहेंगे. किसी व्यक्ति पर शक होने पर उस पर कर्रवाई करेंगे.

पुलिस ने शहर में चलाया 'कम बैक' अभियान.

सफल रहा तो यह अभियान लगातार चलेगा
एसपी सिटी डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गलियों का सहारा लेकर भाग निकलते हैं. इसलिए कोतवाली एवं लाइन बाजार क्षेत्र में दो-दो बाइक का समूह बनाया गया है, जो एक साथ चलेंगे. इसमें एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही तैनात रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया अभियान

इस दौरान कोई भी अपराधी अपराध करके भाग रहा होगा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी गलियों में घुसकर दौड़ा कर पकड़ सकेंगे. यह पुलिस की 'कम बैक' टीम है, जो कोतवाली क्षेत्र और लाइन बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में तैनात रहेंगे. अगर यह कम बैक अभियान सफल रहेगा तो लगातार चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details