जौनपुर:जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र (Badlapur police station area) के देवरिया गांव के पास शुक्रवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया. एनकाउंटर के दौरान चली गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. बता दें कि, पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक सिपाही अजय सिंह भी घायल हो गया. मारा गया बदमाश सरपतहां थाना क्षेत्र के छितमपट्टी गांव के विनोद सिंह रणजीत सिंह का पुत्र था. विनोद जौनपुर समेत पूर्वांचल के जिले को अपना कार्य क्षेत्र बनाकर लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था.
उसके पास से एक कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद की गयी. इस मामले में एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि, चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दो संदिग्ध भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया.
पूर्वांचल सहित जौनपुर पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका अपराधी विनोद सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. मृतक विनोद सरपतहां थाने के छीतमपट्टी का रहने वाला था. विनोद सिंह लूट,हत्या, छिनैती, जैसे कई मामलों में वांछित था. इस मुठभेड़ के दौरान मृकत विनोद सिंह का साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने घटना स्थल से एक कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद की. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दाबिश दे रही है.
इसे भी पढ़े-चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार