उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मुख्तार अंसारी के करीबी मछली व्यापारी पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर - जौनपुर खबर

यूपी के जौनपुर में पुलिस ने अवैध रुप से मछली का कारोबार करने वाले मुख्तार अंसारी के दो गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. चार जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर इलाके से पुलिस ने 12 लाख रुपये की मछली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

jaunpur police news
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार

By

Published : Jul 8, 2020, 3:48 AM IST

जौनपुर: डॉन मुख्तार अंसारी के गुर्गो पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने शनिवार को मछली के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया था. नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर इलाके से पुलिस ने 12 लाख रुपये की मछली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार रविन्द्र निषाद मुख्तार अंसारी का गुर्गा है, जबकि दूसरा आरोपी बी नारंग राव आंध्र प्रदेश के कैकलुरू जिले का रहने वाला है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार.

पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी मछली व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में गैंगस्टर एक्ट लगाया है. पुलिस ने 12 लाख की अवैध प्रतिबंधित मछली मांगुर के साथ चार जुलाई को दो लोगों को गिरफ्तार किया था. प्रतिबंधित मछली का कारोबार जौनपुर जनपद में फल-फूल रहा था. पुलिस ने मांगूर, पियासी और रोहू मछली से भरे ट्रक को पकड़ा है. दरअसल आन्ध्र प्रदेश से मछली लाकर जौनपुर की मछली मंडी समेत जिले के बाजारों मे सप्लाई की जाती थी.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया की मुख्तार अंसारी के नजदीकी सहयोगी मछली माफिया रविन्द्र कुमार निषाद व बी नारंग राव के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रविन्द्र कुमार निषाद का अवैध कारोबार मुख्तार अंसारी के दम पर चलता था.

जनपद में मुख्तार अंसारी के गुर्गो द्वारा मछली का अवैध तरीके से किए जा रहे व्यापार पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम धारा व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम धारा, महामारी अधिनियम के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसके विरुद्ध मंगलवार को गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details