उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां-बेटी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चश्मदीद बेटे ने बताई आंखों देखी - jaunpur news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. आरोपी के चंगुल से छूटे बेटे ने हत्याकांड की जो आंखों देखी बताई, उसे सुनकर कोई भी शख्स सहम जाए.

हत्याकांड का खुलासा
हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Mar 27, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 9:29 PM IST

जौनपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र के तारापुर मोहल्ले में हुए दोहरे हत्याकांड में चश्मदीद बेटे मोहम्मद के बयान पर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि अम्मी अनीसा और बहन बीना को आरोपी पुल्लू ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. मोहम्मद ने बताया कि सभी लोगों ने अपने मुंह बांध रखे थे.

गुरुवार की दोपहर में आरोपी पुल्लू की निशानदेही पर जिला प्रशासन ने पड़ोस की महिला अनीसा और उसकी बेटी बीना का शव आरोपी के घर से खोदकर निकाला था. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर आरोपी ने बताया था कि उसने 10 मार्च को ही दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी थी. शव को अपने ही घर में दफन कर दिया था. आरोपी के पास से पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया था.

चश्मदीद बेटे ने बताई आंखों देखी

बेटे मोहम्मद ने घटना के बारे में जो जानकारी दी वह बेहद खौफनाक है. मोहम्मद ने बताया कि रात में वह बाजार से अपनी मम्मी और बहन के साथ घर पहुंचा. आरोपी ने उसे कुछ सामान लेने के लिए भेज दिया. वापस लौट कर जब मोहम्मद आया तो आरोपी के घर का दरवाजा बंद था. उसने दरवाजे के छेद से देखा तो वहां पुल्लू के साथ तीन अन्य लोग मौजूद थे. मां अनीसा और बहन बीना के हाथ-पैर उन लोगों ने बांध रखे थे. आरोपी के साथ तीन अन्य लोगों ने हाथ-पैर बांधकर उसकी मां और बहन को गड्ढे में डाल दिया. आरोपियों ने ऊपर से मिट्टी डाल दी. यह देख कर वह भाग गया. लेकिन इसके बाद उन लोगों ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा

डबल मर्डर केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि मां-बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है. मामले में आरोपी ने भी पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान इस बात को कबूल किया है.

महिला के रुपये गहने गायब

मां बेटी की हत्या के मामले में हत्यारे ने पड़ोसी का घर भी खंगाला था. घटना वाले दिन महिला ने स्वयं सहायता समूह से 30 हजार रुपये निकाले थे. महिला के घर से रुपये गहने और तमाम कागजात भी गायब हैं.

इसे भी पढ़ें :8 फीट नीचे दफना दिया था मां-बेटी का शव, एकतरफा प्यार में की थी हत्या

आरोपी के पास थी पल पल की जानकारी

आरोपी के पास पल-पल की जानकारी आ रही थी. 23 मार्च को मृतका का पति और उसका भाई कोतवाली थाने में पहुंचे थे. दोनों ने कोतवाल को पूरी बात भी नहीं बताई थी कि भाई के फोन पर आरोपी का कॉल आ गया. आरोपी ने इस बात का जिक्र किया कि तुम कोतवाली में पहुंचे हो. जरा दूर होकर मुझसे बात कर लो. आरोपी ने कहा कि तुम लोग केस करना चाहते हो तो करो, कुछ होगा नहीं. पुलिस द्वारा हमें सब सूचना मिल जा रही है. गौरतलब है कि एकतरफा प्यार में आरोपी पुल्लू ने वारदात को अंजाम दिया था.

Last Updated : Mar 27, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details