जौनपुर:जनपद में सराय ख्वाजा पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुतुपुर पुर तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया है. निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के पास से दो नाली बंदूक भी बरामद की है. आरोपी ने कुछ दिन पहले अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दरअसल, कुछ दिन पूर्व भकुरा गांव में पिता शिव कुमार ने शराब के नशे में धुत अपने ही बेटे की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बाप और बेटे में शराब को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. आरोपी पिता हत्या के बाद से फरार हो गया था.