जौनपुर :जिलेके सुईथाकला ब्लॉक के सरपतहा थाना क्षेत्र मेंविकास यादव की हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी चोट न आने से हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस बिसरा रिजर्व कर परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करने में जुटी है. इस बाबत परिजन द्वारा सजातीय एक लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इसे प्रेम प्रपंच का मामला मानकर जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
परिजनों का आरोप है कि युवक की जानकारी युवती ने ही फोन पर मृतक के परिजनों को दी थी और उक्त युवती के विरुद्ध परिजनों ने लिखित तहरीर दी. युवती अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.