उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सरकारी खाद्यान्न की पकड़ी गई तस्करी, 240 बोरी चावल जब्त - सरकारी खाद्यान्न की तस्करी

देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सरकारी खाद्यान्न की तस्करी भी जारी है. जौनपुर जनपद में सरकारी खाद्यान्न का चावल से भरा हुआ ट्रक पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने सरकारी राशन को जब्त कर लिया है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

सरकारी खाद्यान्न
लॉकडाउन में सरकारी खाद्यान्न की तस्करी.

By

Published : Apr 28, 2020, 12:32 PM IST

जौनपुर: जिले में एक ट्रक से सरकारी चावल को हाईवे के रास्ते हरियाणा ले जाए जा रहा था. सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो चावल से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया. ट्रक में 240 बोरी सरकारी चावल लादा हुआ था.

सरकारी खाद्यान्न की तस्करी
जनपद में लॉकडाउन से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. वहीं सरकार इनको मुफ्त में सरकारी राशन के साथ-साथ अतिरिक्त राशन भी उपलब्ध करा रही है, लेकिन इसी दौर में कुछ सरकारी राशन की डकैती करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं.

लॉकडाउन में सरकारी खाद्यान्न की तस्करी.

ऐसा में बख्शा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सरकारी खाद्यान्न की तस्करी की जा ही है. सदर तहसील के अंतर्गत एक ट्रक में सरकारी चावल को भरकर हरियाणा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही बक्सा पुलिस ने ट्रक को पकड़ा और 240 बोरी राशन जब्त कर लिया. यह पूरा राशन जौनपुर से हरियाणा ले जाए जा रहा था.

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह सरकारी चावल है, जो गोदाम से भरकर लखनऊ होते हुए हरियाणा ले जाए जा रहा था. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सरकारी चावल को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details