उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: टॉप टेन सूची के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार - shahganj police

यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने टॉप टेन में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

etv bharat
दो अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : Jul 20, 2020, 6:18 PM IST

जौनपुर: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों के सफाई के लिए विशेष अभियान चल रहा है. जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में वांछित और टॉप टेन अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को शाहगंज पुलिस ने टॉप टेन में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

प्रदेश सरकार के आदेश के बाद पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत अपराधियों की धड़पकड़ में लगी है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाकर थाने पर लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास करने को कहा है. इसी कड़ी में सोमवार को शाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टॉप टेन अपराधी सुहेल को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने सुहेल की गिरफ्तारी के साथ ही उसके दूसरे साथी शाह आलम को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों ही अपराधी काफी शातिर किस्म के हैं. दोनों पर गैंगस्टर और कई प्रमुख धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जो कि काफी दिनों से फरार थे. पुलिस ने इन पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. सुहेल पर शाहगंज में ही करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं शाह आलम पर भी चार मुकदमे दर्ज बताए गए हैं. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details