जौनपुरः जिले में पुलिस ने सोमवार को धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके पर मिली अन्य छह महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि बदलापुर थाना क्षेत्र में लगातार धर्म परिवर्तन की मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस है कॉलम पूरा कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. वहीं, जब हिंदू संगठनों द्वारा शिकायत की जाती है तब जाकर कहीं कार्रवाई की जाती है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामलाबदलापुर थाना क्षेत्र के सरायगुंजा गांव का है. यहां पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में एक महिला पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मौके से मिली सात अन्य महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक सत्या शुक्ला को ग्रामीणों ने सूचना दी कि सरायगुंजा गांव की अनीता रजक के घर धर्म परिवर्तन कराए जाने का कार्य चल रहा है. वे संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जब सरायगुंजा गांव पहुंचे तो वहां पर 6 से अधिक महिलाएं अनीता रजक के घर पर मौजूद थी. संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना की सूचना पुलिस को दिया.