उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: लिफ्ट लेकर लूटने वाली महिला के गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार - women robbers gang in jaunpur

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह को धर दबोचा है. पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट का माल बरामद कर लिया गया है.

पुलिस ने लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार किया.

By

Published : Jul 27, 2019, 8:37 PM IST

जौनपुर:बक्सा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऐसे महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों से लिफ्ट लेकर सुनसान इलाके में तमंचा सटाकर लूटने का काम किया करते थे. पुलिस ने महिला सहित चार अन्य लुटेरों को गिरफ्तार किया. पुलिस को उनके पास से पिस्टल, तमंचा-कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल और लूट के गहने सहित नकदी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

पुलिस ने लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार किया.

महिला सरगना समेत पांच गिरफ्तार-

  • अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बक्सा पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया.
  • गिरोह का संचालन एक महिला सुनीता यादव और कृपा शंकर करते थे.
  • पुलिस ने महिला सहित गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया.
  • लूटपाट का माल प्रदीप सेठ सुनार गाजीपुर निवासी को बेचा जाता था.
  • पुलिस ने प्रदीप सेठ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी महिला सुनीता के पति की मृत्यु 2007 में हुई थी, जिसके बाद सुनीता ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. वह लोगों से लिफ्ट मांगकर उनकी गाड़ी में बैठ जाती थी और सुनसान इलाके में साथियों सहित मिलकर लूट लेती थी. लूट की बरामद राशि छह लोगों में बांटी जाती थी.

एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जिनके पास से दो पिस्टल, मोटरसाइकिल, छह मोबाइल, दो चैन एवं नकदी रुपये बरामद किए हैं. इस गैंग की सरगना महिला सुनीता और कृपा शंकर यादव हैं. महिला के ऊपर 302 बलात्कार और बेटी को बेचने जैसे मुकदमा पंजीकृत हैं.
-विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details