उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - जौनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक बदमाश को गोली लग गई. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Dec 23, 2019, 2:23 PM IST

जौनपुरः जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस व कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 50 हजार का इनामी बादमाश गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बदमाश का एक साथी मौका पाकर भागने में सफल रहा.

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
  • सोमवार को मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश राय सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस को सूचना मिली की 50 हजार का इनामी बदमाश राय सिंह यादव सुल्तानपुर मोड़ से कहीं जा रहा है.
  • सुल्तानपुर मोड़ के पहले पुलिस टीम को देख राय सिंह यादव फायर करने लगा.
  • जवाबी कार्रवाई में राय सिंह यादव घायल हो गया, साथ ही हेड कॉन्स्टेबल संजय यादव को दाहिने बाजू में गोली लग गई.
  • दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • गिरफ्तार बदमाश के ऊपर जौनपुर और आजमगढ़ के थानों में लूट, हत्या, डकैती के मामले दर्ज हैं.
  • बादमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है.

अपराधी राय सिंह यादव सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का निवासी है. इसके ऊपर लूट, हत्या जैसे संगीन आरोप है. आजमगढ़ की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. यह जौनपुर और आजमगढ़ दोनों जगह अपराधों में सम्मिलित है.
-अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details