जौनपुर: जिले की नेवढ़िया थाना पुलिस ने शुक्रवार को 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर बदमाश काफी दिनों से फरार थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को लूट की मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और नकदी भी बरामद हुई है.
जौनपुर: 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की मोबाइल-बाइक सहित नकदी बरामद - चार चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लूट की वारदात में वांछित चल रहे चार लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस को मोटरसाइकिल सहित नकदी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.
जौनपुर जिले में इन दिनों अपराध की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इन दिनों वांछित सभी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, ताकि अपराध की घटनाओं में कमी लाई जा सके. इसी क्रम में थाना नेवढ़िया पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. चारों लुटेरों की पहचान मनीष विश्वकर्मा, अंकित पटेल, कोमल पटेल और राहुल यादव के रूप में हुई है.
इन चारों शातिर बदमाशों पर कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और यह काफी समय से वांछित चल रहे थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटी गई मोबाइल, दो मोटरसाइकिल सहित नगदी भी बरामद हुई है. वहीं पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता भी है. पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है.