उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस ने लुटेरे गिरोह का किया पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार - पुलिस ने पुलिस ने लुटेरे गिरोह को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एक लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है.

पुलिस ने लुटेरे गिरोह का किया पर्दाफाश.

By

Published : Sep 8, 2019, 1:20 PM IST

जौनपुर: जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिनके पास से पुलिस ने एक अर्टिगा कार, दो मोटरसाइकिल, एक ट्रक समेत चार पिस्टल और कारतूस बरामद किया है, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है.

पुलिस ने लुटेरे गिरोह का किया पर्दाफाश.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • जनपद मछलीशहर, पवारा एवं मुंगराबादशाहपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है.
  • अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि ट्रक पर 18 टन सरिया लादकर चालक कल्पनाथ यादव थाना तरवा जिला आजमगढ़ जा रहा था.
  • गाजीपुर ले जाते समय छाछोपुर मछलीशहर के पास आर्टिका से तीन व्यक्ति उतरे और तमंचा सटाकर ट्रक और सरिया लूट लिया.
  • पुलिस ने इनके पास से ट्रक सहित सरिया बरामद कर लिया और लूट में उपयुक्त आर्टिका कार और तमंचा भी बरामद किया है.
  • पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-मऊ: मछली पकड़ने गए 2 युवकों की तालाब में डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details