जौनपुर : जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को देने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जौनपुर के जिला मुख्यालय से लेकर 21 ब्लाकों और 6 तहसीलों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- इस बार के बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक बड़ी और दूरगामी योजना की शुरुआत की है.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम से चलने वाली स्कीम में 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले हर किसान को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
- किसानों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
- किसानों के बैंक खाते में ₹2000 की पहली किस्त भी दी जाएगी.
- जौनपुर जनपद में भी इस सीमा में आने वाले किसानों की संख्या ढाई लाख है.