जौनपुर: जनशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तहत जौनपुर में जल संरक्षण को लेकर कार्य किए जा रहे हैं. जिले के 8 ब्लॉक में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिसके लिए भारत सरकार के प्रमुख सचिव गोमती नदी की साफ-सफाई को देखे, वहीं शाही पुल के आसपास नदी के दोनों तरफ सफाई कराई गई. सफाई कराने के बाद दोनों ही क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया,जिससे कि मिट्टी का कटान ना हो सके. इस कार्यक्रम में जनपद के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ कई और अधिकारियों का दल शामिल था.
- जौनपुर जनपद में जनशक्ति मंत्रालय के अधीन जल संरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य कराए जा रहे हैं.
- जनपद की 21 ब्लॉकों में से 8 ब्लॉक ऐसे हैं जहां भूमिगत जल स्तर खतरे के करीब पहुंच गया है.
- ब्लॉकों में पानी की स्थिति काफी खराब हो गई है. जलस्तर बनाए रखने के लिए बारिश के जल का संरक्षण भूमिगत कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
- जिससे कि भूमिगत जल स्तर का रिचार्ज हो, और लोगों को पेयजल की अच्छी सुविधा मिले सके.