उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में शिक्षिका पर पिस्टल तानी, जांच में जुटी पुलिस - up latest news

यूपी के जौनपुर में तैनात एक शिक्षिका पर दो अज्ञात युवकों ने पिस्टल तान दी. शिक्षिका के चिल्लाने पर ने विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षक उस ओर दौड़े. तब तक दोनों अज्ञात युवक बाइक से फरार हो गए.

जौनपुर में शिक्षिका पर पिस्टल तानी
जौनपुर में शिक्षिका पर पिस्टल तानी

By

Published : Dec 24, 2020, 10:54 PM IST

जौनपुर: जनपद के प्राथमिक विद्यालय डिहिया प्रथम में तैनात एक शिक्षिका ने गुरुवार को स्कूल प्रांगण में बाइक से आये दो अज्ञात युवकों पर असलहा सटाकर धमकाने का आरोप लगाया है. शिक्षिका शिखा सिंह का आरोप है कि अन्य शिक्षकों को आता देख दोनों बदमाश उसी बाइक से फरार हो गए. घटना की सूचना होते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की.

जौनपुर के खुटहन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिहिया में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात शिक्षिका शिखा सिंह ने आरोप लगाया है कि वह स्कूल के कार्यालय में अकेली बैठी हुई थी, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. वह अपने बच्चे का कक्षा 6 में एडमिशन कराने को कह रहे थे. शिक्षिका शिखा ने कहा कि यह प्राथमिक विद्यालय है. यहां पांचवीं तक ही कक्षाएं संचालित होती हैं. उन्होंने दोनों युवकों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर नामांकन कराने की बात कही. इसी बात को लेकर शिक्षिका और दोनों युवकों में कहासुनी हो गई.

शिक्षिका शिखा सिंह का आरोप है कि तभी दूसरे युवक ने तमंचा निकालकर उनकी कनपटी पर लगा दिया. वह भयभीत होकर जोर जोर से चिल्लाने लगी. शोर सुनकर दूसरे कमरे में बैठे अन्य शिक्षक भी उस ओर भागे. अन्य शिक्षकों को आता देख हमलावर फरार हो गए. घटना को लेकर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का कहना है तैश में आकर ही ऐसा किया गया होगा. फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details