उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता के बाद भी सरकारी कार्यालयों में लगी हैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो - jaunpur news

जौनपुर जिले में पीडब्ल्यूडी समेत स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आज भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी हुई हैं जो खुलेतौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. इन अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Mar 13, 2019, 2:59 PM IST

जौनपुर: लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. प्रशासन ने सड़कों पर लगे हुए राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और होर्डिंगों को तत्काल प्रभाव से हटाने शुरू कर दिए हैं. वहीं वॉल पेंटिंग को भी हटाने का काम जोरों से चल रहा है.

कई सरकारी कार्यालयों में लगी है फोटो.

जौनपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारी जनता से तो आचार संहिता का पालन कराने में जुटे हुए हैं, लेकिन खुद आचार संहिता की अवहेलना कर रहे हैं. जिले के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के कार्यालय में आज भी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की फोटो लगी हुई है. वहीं जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की फोटो लगी हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसे गलत नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि आचार संहिता जनता के लिए होती है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम जी पांडे ने बताया कि आचार संहिता जनता के लिए होती है और प्रशासन उनसे आचार संहिता का पालन कराता है. कार्यालय में टंगी मुख्यमंत्री की फोटो को वह गलत नहीं मानते हैं. मुख्यमंत्री तो प्रदेश का मुखिया होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details