जौनपुर:जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरीज के साथ हुई अश्लील हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट से इलाज कराने पहुंची महिला के साथ बदसलूकी की गई है.
जौनपुर में महिला के साथ फार्मासिस्ट की बदसलूकी, वीडियो वायरल - jaunpur district hospital
यूपी के जौनपुर जिले में महिला से अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जौनपुर के जिला अस्पताल का है, जहां महिला इलाज कराने के लिये पहुंची थी.
महिला के परिजनों की मानें तो वह इलाज के लिए यहां पर आई थी, लेकिन चीफ फार्मासिस्ट के द्वारा उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर अश्लील हरकत की गई. बताया जा रहा है बदलापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला अपने परिजनों के साथ इलाज कराने के लिए आई थी. अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट राजकुमार पांडे के द्वारा एक महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई.
इस मामले की शिकायत अस्पताल अधीक्षक से भी की गई है, लेकिन वहां पर किसी भी तरीके का कोई न्याय नहीं मिला. वहीं मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए. इसके बाद वे मामले की शिकायत के बजाय पर्दा डालने की कोशिश में जुटे हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें अश्लील हरकत की बात सामने आ रही है. इस वीडियो की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.