जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने आयें बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा कर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल से हो रहा है. बताया जा रहा है चोर रात को बैंक के छत पर चढ़ गया कि बैंक बन्द होने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दे सकें, जो अपने साथ रॉड एवं पिस्टल लिए था.
- सिकरारा थाना क्षेत्र के खपडहा स्थित काशी गोमती बैंक का मामला है.
- चोरी करने के नियत से एक बादमाश असलहा लेकर छत पर जा छिप बैठा.
- बदमाश बैंक बंद होने का इंतजार छत पर करने लगा.
- बैंक कर्मचारी बैंक बन्द करने के पहले जब छत पर चढ़े तो एक युवक दिखायी दिया.
- जब बदमाश से पूछताछ किया गया तो उसके पास से असलहा देख ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.
- पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई.