उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पैसे के लिए बैंक की लाइन में लगीं महिलाएं, नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग - corona virus treatment

जौनपुर में जनधन खातों में आए पांच सौ रुपये की रकम को निकालने के लिए महिलाएं बैंक पहुंच रही हैं. बैंक के बाहर लाइन में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किसी उपाय का पालन हो रहा है.

जन धन खातों से पैसे के लिए लाइन में लगी महिलाएं.
जन धन खातों से पैसे के लिए लाइन में लगी महिलाएं.

By

Published : Apr 11, 2020, 7:11 AM IST

जौनपुर: देश में कोरोना से लड़ने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. वहीं इन दिनों मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा भी हो रहा है, जिसके लिए सरकारें चिंतित है. अब महिलाओं के जनधन खातों में जहां सहायता राशि भेजी गई है.

पैसों को निकालने के लिए महिलाएं बैंक पहुंच रही हैं. महिलाएं बैंकों में सुबह से ही लाइन लगाने के लिए पहुंच जाती हैं और पूरे दिन का समय उनको यहां बीत जाता है.

इन पैसों को निकालने के लिए न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोरोना से बचने के लिए किसी उपाय का पालन हो रहा है. ऐसे में पैसों के लिए महिलाएं काफी जोखिम उठा रही हैं.

काशी गोमती बैंक के मैनेजर पंकज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बड़ी संख्या में जनधन खातों में पैसा आने के बाद महिलाओं की भीड़ जुट रही है. वहीं महिलाओं से सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. हर कोई पहले जाना चाहता है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी पूरी तरह से पालन नहीं हो पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details