जौनपुर: जिले में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल की वर्षा से स्वागत कर के एकता की मिशाल पेश की है. पुलिसकर्मी भी जनता के इस फूलों के स्वागत से काफी खुश हैं. वहीं पुलिस ने कई असहाय और गरीबों को भोजन भी वितरित कर रही है. पुलिसकर्मियों के इस बदले हुए रूप को देखकर लोग काफी खुश है.
जौनपुर: पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए जनता ने बरसाए फूल - पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल की वर्षा करके उनका स्वागत किया. साथ ही उनके काम करने के तरीके की सराहना भी की. वहीं पुलिसकर्मी भी जनता के इस कदम से काफी खुश दिखाई दिए.
पुलिसकर्मियों पर हुई फूल की बारिश
कोरोना वायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं. इसी समय पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं, इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है. वहीं मड़ियाहूं शहर के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल की वर्षा से करके इनको सम्मानित किया और इनके काम की सराहना की है.
पुलिस कर रही गरीबों को राशन वितरित
पुलिस इन दिनों एक से बढ़कर एक मानवता की मिसाल पेश करने वाले काम कर रही है. जहां वह गरीबों को राशन वितरित कर रही है तो वहीं भूखों को भोजन भी करा रही है. पुलिस के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है, इसलिए अब लोग खुलकर पुलिस का सम्मान कर रहे हैं. ऐसा सम्मान पाकर पुलिसकर्मी भी इन दिनों काफी खुश है. वहीं जनपद में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इलाज के बाद चार लोगों की जांच अब नेगेटिव आ गई है और एक का इलाज अभी वाराणसी में चल रहा है.