उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए आगे आ रहे जिले के जनप्रतिनिधि - बीजेपी के केराकत विधायक दिनेश चौधरी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जनप्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार के राहत कोष में दान देने की घोषणा की है. बीजेपी के केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए और विधान परिषद के सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने 20 लाख रुपए मदद की घोषणा की.

जौनपुर
जौनपुर: कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए आगे आए जिले के जनप्रतिनिधि

By

Published : Mar 25, 2020, 9:48 AM IST

जौनपुर: कोरोना वायरस विश्व में एक महामारी बनकर उभर रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को लाॅकडाउन कर दिया है. दूसरी तरफ सरकार के राहत कोष में सहयोग करने के लिए अब जनप्रतिनिधि भी खुलकर सामने आने लगे हैं. जौनपुर के सपा जनप्रतिनिधियों से लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना सहयोग पत्र जारी किया है.

जौनपुर: कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए आगे आए जिले के जनप्रतिनिधि

जनपद में सबसे पहले सपा से शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने 10 लाख रुपए की मदद करने की घोषणा की, तो वहीं बीजेपी के केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की सहायता करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा. वहीं विधान परिषद के सदस्य बृजेश सिंह भी अपनी निधि से 20 लाख रुपए राहत कोष में दान किया है.

इसे भी पढ़ें:जिला महिला अस्पताल मरीजों को नहीं दे रहा मास्क और सैनिटाइजर

इसके बाद जौनपुर सदर के बीजेपी विधायक और राज्य मंत्री गिरीश यादव ने अपनी निधि से 20 लाख रुपए की मदद के लिए पत्र जारी किया. इसके अलावा बीजेपी के जफराबाद विधायक डॉ. हरेंद्र सिंह और बीजेपी के मछली शहर सांसद बीपी सरोज ने भी मदद की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details