जौनपुर: कोरोना वायरस विश्व में एक महामारी बनकर उभर रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को लाॅकडाउन कर दिया है. दूसरी तरफ सरकार के राहत कोष में सहयोग करने के लिए अब जनप्रतिनिधि भी खुलकर सामने आने लगे हैं. जौनपुर के सपा जनप्रतिनिधियों से लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना सहयोग पत्र जारी किया है.
जनपद में सबसे पहले सपा से शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने 10 लाख रुपए की मदद करने की घोषणा की, तो वहीं बीजेपी के केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए की सहायता करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा. वहीं विधान परिषद के सदस्य बृजेश सिंह भी अपनी निधि से 20 लाख रुपए राहत कोष में दान किया है.