उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : दारोगा पर घर में घुसकर ताजिया तोड़ने का आरोप, लोगों ने किया शाहगंज कोतवाली का घेराव - Jaunpur police

जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दारोगा पर एक ताजिया निर्माता के घर में घुसकर ताजिया फाड़ने का आरोप लगा है. जिसेके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली (Shahganj Kotwali) का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

शाहगंज कोतवाली पर हंगामा
शाहगंज कोतवाली पर हंगामा

By

Published : Aug 14, 2021, 10:24 AM IST

जौनपुर : जनपद के शाहगंज (Shahganj Kotwali) में एक ताजिया निर्माता ने दरोगा पर घर में घुसकर ताजिया फाड़ने का आरोप लगाया है. दरोगा पर ताजिया फाड़ने का आरोप लगने के बाद इलाके में रहने वाला समुदाय खफा हो गया और दरोगा पर कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में हंगामा कर दिया. इसके बाद देर रात मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की देर रात जौनपुर से शाहगंज के भादीखास इलाके में ताजिया निर्माता सुब्बन खां ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि एक दरोगा और चार पांच सिपाहियों ने उनके घर में रखे हुए ताजिया को फाड़कर परिजनों के साथ अभद्रता की है. इसके बाद एक कमरे में फटी हुई ताजिया रखने के बाद ताला बंद कर चाभी अपने साथ लेकर चले गए.

थाने के बाहर हंगामा करते लोग

इस बात की जानकारी मिलने के बाद सैकडों लोग शाहगंज कोतवाली पहुंचकर थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया किया. हंगामा करने वालों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी शामिल था. कोतवाली परिसर के अंदर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी पहुंच गए. घटना की जानकारी होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. मामले की जानकारी होते ही एसडीएम और सीओ भी पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझाया गया. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

शाहगंज कोतवाली में लोगों ने किया हंगामा


देर रात तक कोतवाली परिसर में हंगामा चलता रहा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर किसी तरह लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि पीस कमेटी की बैठक में यह सुनिश्चित किया गया था कि कोई भी ताजिया नहीं बनाएगा, लेकिन फिर भी ऐसा किया जा रहा है.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर पुलिस ने अगवा वंश को सकुशल छुड़ाया, मुठभेड़ में 3 अपहरणकर्ता घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details