जौनपुर : जनपद के शाहगंज (Shahganj Kotwali) में एक ताजिया निर्माता ने दरोगा पर घर में घुसकर ताजिया फाड़ने का आरोप लगाया है. दरोगा पर ताजिया फाड़ने का आरोप लगने के बाद इलाके में रहने वाला समुदाय खफा हो गया और दरोगा पर कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में हंगामा कर दिया. इसके बाद देर रात मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की देर रात जौनपुर से शाहगंज के भादीखास इलाके में ताजिया निर्माता सुब्बन खां ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि एक दरोगा और चार पांच सिपाहियों ने उनके घर में रखे हुए ताजिया को फाड़कर परिजनों के साथ अभद्रता की है. इसके बाद एक कमरे में फटी हुई ताजिया रखने के बाद ताला बंद कर चाभी अपने साथ लेकर चले गए.
इस बात की जानकारी मिलने के बाद सैकडों लोग शाहगंज कोतवाली पहुंचकर थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया किया. हंगामा करने वालों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी शामिल था. कोतवाली परिसर के अंदर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी पहुंच गए. घटना की जानकारी होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. मामले की जानकारी होते ही एसडीएम और सीओ भी पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझाया गया. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.