जौनपुर:देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग के विरोध में शुक्रवार को जनपद के मुसलमानों ने बड़ी जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि 2014 के बाद से मॉब लिंचिंग की घटनाएं देश में बढ़ी हैं, जिसपर सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है.
जौनपुर में मॉब लिंचिंग के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, सरकार से की ये मांगें
मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने सीओ शहर को ज्ञापन सौंप इसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की.
लोगों ने किया प्रदर्शन.
मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुसलमानों ने किया विरोध प्रदर्शन-
- कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद प्रदर्शन किया गया.
- मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी अफजाल अहमद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.
- हाजी अफजाल अहमद ने इसको लेकर सीओ शहर नृपेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा.
- शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी और मौलाना वसीम अहमद ने शिरकत कर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.
- उन्होंने कहा कि सरकार को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि देश की एकता और अखंडता खंडित न हो.
देश में 2014-19 के बीच 134 मॉब लिंचिंग की घटनाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और दिल्ली जैसे तमाम राज्यों में हुई हैं. मॉब लिंचिंग के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हम लोग जामा बड़ी मस्जिद पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन देने का काम कर रहे हैं.
-हाजी अफजाल अहमद, पूर्व विधायक, मरकजी सीरत कमेटी