जौनपुरः मोदी सरकार का दूसरा आम बजट एक फरवरी को पेश हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना दूसरा आम बजट शनिवार को पेश करेंगी. जिले में भी नौकरी पेशा से लेकर युवा वर्ग तक को इस आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. जिस तरीके से महंगाई इन दिनों बेलगाम हो चली है, युवाओं को लिए रोजगार के अवसर भी नहीं मिल रहे हैं, व्यापारी काम-धंधा चौपट होने की वजह से परेशान हैं, उसको देखते हुए आम बजट से जौनपुर में हर वर्ग के लोगों ने राहत मिलने की उम्मीद जताई है.
आम बजट से लोगों की उम्मीदें. आम बजट में नौकरी पेशा लोग इनकम टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद जता रहे हैं तो वही पेंशनधारी अपनी पेंशन को कर के दायरे से मुक्त कराना चाहते हैं. युवा भी इस बजट में रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद जता रहा है, क्योंकि सरकार रोजगार दे पाने में पूरी तरह से विफल रही है.
सेवानिवृत्त शिक्षक परमहंस पांडेय ने बताया कि टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. वहीं सरकार को पेट्रोल की कीमतों पर भी नियंत्रण करना चाहिए, जिससे महंगाई को काबू किया जा सके. अधिवक्ता अजय सिंह ने बताया कि सरकार से बजट को लेकर काफी उम्मीदें हैं और इस बार भरोसा भी है कि मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी.
युवा आशुतोष यादव ने बताया की सरकार से उन्हें बहुत उम्मीदें नहीं हैं, क्योंकि रोजगार को लेकर सरकार ने काफी निराश किया है. वही देश की गिरती अर्थव्यवस्था से उन्हें चिंता भी है. सरकार रोजगार देने की बजाय बल्कि देश सेवा करने की बात कह रही है.
पेशे से शिक्षक रोहित सिंह ने बताया कि बजट में इस बार टैक्स स्लैब में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, जिस तरीके से इस बार लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ है. अगर सरकार लोगों को कुछ छूट देगी टैक्स में तो लोगों को कुछ राहत मिलेगी.