उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास की राह देख रहा जौनपुर का यह गांव, लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

विकास के दावे भले ही सरकार करती हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. जौनपुर के मछलीशहर के खाकोपुर के नेता नगर में आज भी लोग सरकारी योजनाओं और मूलभूल सुविधाओं से वंचित हैं. वहां के लोग आज भी विकास की राह देख रहे हैं, लेकिन लगता है कि विकास रास्ता ही भटक गया है...

विकास की राह देख रहा जौनपुर का गांव.

By

Published : Sep 27, 2019, 5:06 PM IST

जौनपुर: नेताजी के आने से पहले रातों-रात सड़कें बना दी जाती हैं तो वहीं सारे अधूरे काम भी पूरे कर दिए जाते हैं. सत्ता का यह चरित्र पुराने जमाने से ऐसा ही चला आ रहा है. वहीं जौनपुर में विकास को आईना दिखाता हुआ एक ऐसा गांव है, जहां के लोगों को पिछले 20 सालों से किसी भी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है.

विकास से अछूता है यह गांव, देखें वीडियो.

जौनपुर के मछलीशहर के खाकोपुर के नेता नगर में धान के खेतों के बीच में ग्राम समाज की भूमि पर धरकार जाति के लोगों का 20 सालों से बसेरा है. सैकड़ों की संख्या में रह रहे लोगों के पास केवल झोपड़ी है. वहीं उनके चारों तरफ खेतों में पानी भरा हुआ है. इन लोगों को सरकारी योजनाओं के रूप में केवल बिजली का कनेक्शन मिल सका है. सौभाग्य योजना के नाम पर उनकी झोपड़ियों में बिजली का मीटर 6 महीने पहले ही लगाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला गैस जैसी योजनाएं रास्ता न होने के कारण कहीं भटक गई हैं.

ये भी पढ़ें: जौनपुर में डॉक्टरों की राह देख रहे सरकारी अस्पताल

मछलीशहर के खाकोपुर का नेता नगर में ग्राम समाज की भूमि पर 50 से ज्यादा ऐसे परिवार रहते हैं, जो केवल लकड़ी और बांस के सहारे ही परिवार का भरण पोषण करते हैं. इस बस्ती के लोगों तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है, जिसके कारण इनके बच्चे महीनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

मुझको आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है. मेरे घर तक जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है.
-जयव्रत, स्थानीय निवासी
मुझे सरकार से कोई लाभ नहीं मिल सका है केवल बिजली का मीटर मेरी झोपड़ी में जरूर लगाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री आवास और शौचालय जैसी योजनाएं मुझे नहीं मिल सकी है.
-सुशीला, स्थानीय निवासी

कक्षा चार में पढ़ने वाली आशा ने बताया कि पिछले 1 महीने से स्कूल जाने के रास्तों पर पानी भरा हुआ है जिसके कारण उनकी बस्ती के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं केंद्रीय सफाई आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने बताया कि आज के समय में लोगों तक सरकारी योजनाओं का न पहुंचना आश्चर्य की बात है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर: प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी झील पर भू माफियाओं का हो रहा कब्जा

इस मामले को गंभीरता से लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा. वहीं जिलाधिकारी से बात करके यहां के लोगों तक योजनाएं क्यों नहीं पहुंची, इसकी भी जांच कराई जाएगी.
- मंजू दिलेर, सदस्य, केंद्रीय सफाई आयोग

लकड़ी और बांस का काम करके दो जून की रोटी कमाने वाले यह लोग अपनी किस्मत को कोसते हैं, क्योंकि उन तक न तो कोई अधिकारी पहुंचा है और न ही कोई नेता. जबकि चुनाव में यह लोग बढ़-चढ़कर मतदान भी करते हैं. आज भी इस बस्ती के लोग विकास की योजनाओं इंतजार में बैठे हैं. वहीं रास्तों पर पानी भरा होने के कारण इनके बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं. ऐसे में सरकार की विकास मॉडल को आईना दिखा रहे हैं नेता नगर के लोग...

ABOUT THE AUTHOR

...view details