उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में आफत की बारिश, घरों में घुसा पानी - जौनपुर में बारिश से आफत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. शहर से लेकर गांवों तक दर्जनों  मकान धाराशायी हो गए हैं. बारिश और तूफान के चलते अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं कई गांवों में लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया है.

जौनपुर में बारिश

By

Published : Jul 12, 2019, 3:53 PM IST

जौनपुर: सूबे के कई हिस्सों में लगातार बारिश से शहर के बीचो-बीचो बहने वाली गोमती नदी उफान पर है. वहीं जनपद के शहर से लेकर गांव तक पानी से लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे उनका आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जनपद के खुटहन, खेतासराय व बक्सा इलाके के ग्रामीण बारिश के खासा परेशान हैं.

लगातार बारिश से जीना हुआ मुहाल.
  • पीड़ित नीतीश का कहना है कि बारिश का पानी घर में घुस गया है, जिससे पूरे परिवार को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
  • हम लोग काम करने शहर भी नहीं जा पा रहे हैं. बारिश से जो नुकसान हुआ है वो अलग है.
  • शाहगंज इलाके के इकरार खान का कहना है कि बारिश का पानी हम लोगों को घर में घुस गया है, जिससे घर 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
  • हम लोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं. अभी तक किसी तरह की कोई सुध लेने वाला नहीं पहुंचा है.
  • वहीं अनारा देवी का कहना है कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से खेतों और घरों में पानी घुस गया है.
  • लोगों का कहना है कि बारिश के पानी से पूरी फसल तबाह हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details