उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक का प्रकाश उत्सव - गुरु तेगबहादुर तपोस्थली

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सिख धर्म गुरु तेग बहादुर की तपोस्थली पर गुरु नानक जी का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया गया. सिख समुदाय के लोगों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें कीर्तन, लंगर, शोभा यात्रा, शस्त्र प्रदर्शन भी शामिल थे.

धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक का प्रकाश उत्सव

By

Published : Nov 13, 2019, 1:28 PM IST

जौनपुर:लाइनबाजार थाना स्थित गुरु तेग बहादुर की तपोस्थली पर गुरुनानक का 550वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जा गया है. पंजाबी अकादमी सदस्य जसविंदर सिंह ने बताया कि गुरु नानक जी ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भ्रमण किया है. मक्का-मदीना और नेपाल, भूटान के साथ श्रीलंका भी गए थे.

धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक का प्रकाश उत्सव

धूमधाम से मना 550वां प्रकाश पर्व-

  • गुरु नानक जी का 550वां प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
  • जौनपुर जिले में गुरु तेग बहादुर की तपोस्थली पर मनाया गया प्रकाश उत्सव.
  • 72 सालों से लगातार जिले के लोग प्रकाश उत्सव मना रहे हैं.
  • 10 दिनों तक सुबह प्राभात फेरी का भी आयोजन किया गया.
  • ओलांदगंज से रासमंडल गुरुद्वारे तक प्राभात फेरी निकाली गयी.

पंजाबी अकादमी ने बताया कि सन 1670 में गुरु तेग बहादुर साहब का आगमन हुआ. उन्होंने यहां पर रहकर तप-साधना किया. उनकी सेवा एक माली परिवार ने की थी. सिख समाज का प्रदार्पण 1947 के बाद ही हुआ है पर नानक नाम सेवा संगत हर जगह आपको मिलेंगे. यहां पर एक माली परिवार गुरु साहब के सामानों को संजो कर रखता था. जब सिख समाज का प्रदार्पण हुआ तो सारी धरोहर सिख समाज को दे दी थी.
जसविंदर सिंह, सदस्य पंजाब अकादमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details