जौनपुर: देश में कोरोना का संक्रमण अब काफी ज्यादा तेज हो गया है. अब कई राज्यों में स्थिति काफी भयावह हो चली है. कोरोना पहले की अपेक्षा अब ज्यादा घातक साबित होने लगा है, क्योंकि इन दिनों आंकड़ों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के नियम भी बनाए गए हैं, जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की मनाही भी है.
किसी भी जगह पर संक्रमित व्यक्ति के थूकने से उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति को संक्रमण हो सकता है. ये बातें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी बताई हैं, जिसके चलते सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. प्रदेश सरकार की तरफ से बिना मास्क पहनने और सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट की धारा 15( 2 ) के तहत 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा है. जिले में अब तक इस धारा के अंतर्गत 10 हजार से अधिक लोगों का चालान किया गया है.
पान की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान में नोटिस लगा रखी है. इस नोटिस में लिखा है कि दुकान पर खड़े होकर पान खाना और सार्वजनिक जगहों पर थूकना मना है. इसके बावजूद भी लोग मानते नहीं हैं और नियमों को तोड़ते हैं.