उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियां, कर्मचारियों के नामों की फीडिंग अंतिम चरण में

जौनपुर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अभी चुनावों की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. 8 जनवरी तक सभी विभागों के कर्मचारियों के नामों की फीडिंग कराई जानी है.

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

By

Published : Jan 8, 2021, 3:17 PM IST

जौनपुर: शासन की तरफ से पंचायत चुनाव को लेकर अभी किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन जौनपुर जिला प्रशासन की तरफ से चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी के मद्देनजर 8 जनवरी तक सभी विभागों के कर्मचारियों के नामों की फीडिंग कराई जानी है. इसको लेकर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को पत्र द्वारा सूचना भेज दी गई है.


युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू

जनपद में तकरीबन 200 सरकारी विभाग हैं. इसमें लगभग 22 हजार के आसपास कर्मचारी हैं. चुनाव ड्यूटी में शिक्षा विभाग, पुलिस, बैंक, एलआईसी, केंद्रीय और सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाता है. मतदान केंद्र के प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ की तैनाती भी की जाती है. कर्मचारियों के डाटा फीडिंग का कार्य चुनाव कार्यालय द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिला प्रशासन का मानना है कि पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही उनकी तैयारियां पूरी रहें और कर्मियों की ड्यूटी भी आसानी से लगाई जा सके इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.


चल रहा है डाटा फीडिंग का कार्य

इस मामले में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक बृजभान सिंह ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों का डाटा फीडिंग कार्य तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि चुनाव की घोषणा होते ही सारी तैयारियां पहले से ही पूरी रहें. ड्यूटी लगाने के वक्त किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details