जौनपुर:जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा रुपये बांटने की फोटो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़ा किया है. इतना ही नहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जिलाधिकारी को हटाने की भी मांग की है.
सभी पार्टियां लगा रही अपना दमखम
जनपद के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां अपना दमखम लगा कर चुनाव प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं. 19 तारीख की शाम को भाजपा के प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रामदयालगंज के परशुरामपुर में चुनाव-प्रचार के दौरान 500 रुपये बांटने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके बाद जहां मनोज सिंह ने गायक को 500 रुपये देने की बात कही है, जिसके बाद से सियासी पारा गरम हो गया है. सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है.
नोट बांटने के मामले में सियासत गर्म. क्या बोले धनंजय सिंह
इस मामले में पूर्व सांसद और निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने यहां तक कह दिया कि जब तक जिले में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह हैं तब तक निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जा सकता है. धनंजय सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह से पूरा प्रशासनिक अमला सत्ता के साथ लगा हुआ है उससे हम लोग लड़ने का काम कर रहे हैं.
सपा ने की कार्रवाई की मांग
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव ने कहा कि मामला सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है, इस मामले में वायरल हो रही फोटो चुनाव आयोग एवं पार्टी मुख्यालय को भेज दी गई है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख कर पूरे मामले पर जांच कर कार्रवाई की भी मांग की गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान 500 रुपये बांटने का फोटो वायरल हो रहा है. मनोज सिंह ने रामदयाल गंज के परशुरामपुर के लोक गायक बिजली को 19 तारीख की शाम को 500 रुपये दिए थे. इसे लेकर मामला गर्मा गया है. इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मीडिया के माध्यम से निर्वाचन आयोग से जिलाधिकारी को बदलने की मांग की है.