जौनपुरः जिले की चन्दवक पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया (Encounter In Jaunpur). मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके से पुलिस ने रिवाल्वर, पिस्टल, जिन्दा कारतूस, खोखा और चोरी की बाइक बरामद की.
चन्दवक पुलिस इंस्पेक्टर विजय शंकर पटेल ने बताया कि मय फोर्स हरिहरपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक अपराधी गोमती नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर हरिहरपुर की ओर भाग रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम हरिहरपुर बाबा के वन के पास पहुंची. तभी सामने से आ रही बाइक पर सवार एक शख्स अपनी गाड़ी सड़क किनारे छोड़ भागने का प्रयास करने लगा.
चन्दवक पुलिस इंस्पेक्टर के अनुसार, इस दौरान जब पुलिस टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिससे प्रभारी निरीक्षक चन्दवक की बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक गोली आकर लगी. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की. अपराधी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम अभिषेक सिंह बताया.
आरोपी ने बताया कि वह अवैध असलहे के व्यापार के लिए जा रहा था. इस बीच पुलिस के रोकने पर डरकर उसने फायर कर भागने का प्रयास किया. घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःSaharanpur News: दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट, रुपयों से भरा बैग छीन ले गए नकाबपोश