उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्याज की महंगाई से लोगों के निकल रहे आंसू - प्याज के दामों में हुई बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में इन दिनों प्याज की महंगाई आम लोगों के आंसू निकाल रही है. पिछले 10 दिनों में प्याज के दामों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. खुदरा मंडी से लेकर थोक मंडी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

etv bharat
प्याज के दाम छू रहे है आसमान

By

Published : Nov 26, 2019, 5:42 PM IST

जौनपुर: पिछले दो महीने से प्याज की महंगाई से लोग परेशान हैं. जिले में पिछले 10 दिनों में प्याज के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. दुकानों पर प्याज फुटकर में 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इस प्याज को मजबूरी में खरीद रहे उपभोक्ताओं के आंसू भी निकलने लगे हैं. महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते प्याज की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसका असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.

अक्टूबर में नई प्याज की फसल आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका है. बाजार में नया प्याज लगभग न के बराबर है. पुराने प्याज के महंगे दामों की वजह से लोगों के घर का बजट भी बिगड़ रहा है.
प्याज की महंगाई से परेशान हुए लोग

  • जिले में प्याज की महंगाई से लोगों के आंसू निकलने लगे हैं.
  • मंडियों में प्याज 60 से 70 रुपये किलो तक बिक रहा है.
  • प्याज की महंगाई की वजह से होटल से लेकर दुकानों तक खाद्य पदार्थों में महंगाई देखी जा रही है.
  • दुकानदार इस प्याज की महंगाई के पीछे जमाखोरी को बड़ी वजह बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- दो दिनों में दाम हुए दोगुना, बच्चों के गिलासों से गायब होने लगा दूध

  • महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से प्याज की नई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
  • पुराने प्याज को बड़े व्यापारियों ने गोदामों में भर लिया है और अपने हिसाब से थोड़ा-थोड़ा बेचते हैं.
  • प्याज खरीदने आए ग्राहक समसुद्दीन ने बताया कि प्याज की वजह से उनके घर का बजट बिगड़ चुका है.
  • सरकार प्याज की कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह से विफल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details