जौनपुर: जिला प्रशासन ने पिछले दिनों जिला जेल में छापामारी कर मोबाइल सिम एवं मादक पदार्थ बरामद किया था. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद कैदी लगातार दो दिन जेल मेनू का पालन न करने के विरोध में धरने पर बैठ गए. मंगलवार सुबह एक कैदी की मौत हो जाने पर जिला जेल फिर सुर्खियों में बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला
- जिला जेल में प्रशासन ने छापेमारी कर मोबाइल सिम और मादक पदार्थ बरामद किया था.
- इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.
- कैदी जेल मेनू का पालन न करने के लिए धरने पर बैठ गए.
- मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठे एक कैदी की मौत हो गई.
- जेल अधीक्षक का कहना है कि बंदी की मौत हॉस्पिटल में हुई है.