उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की मौत

जौनपुर जिला जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. जेल अधीक्षक का कहना है कि कैदी की तबियत खराब होने के कारण मौत हुई है.

भूख हड़ताल में बैठे कैदी की मौत

By

Published : Jul 16, 2019, 4:59 PM IST

जौनपुर: जिला प्रशासन ने पिछले दिनों जिला जेल में छापामारी कर मोबाइल सिम एवं मादक पदार्थ बरामद किया था. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद कैदी लगातार दो दिन जेल मेनू का पालन न करने के विरोध में धरने पर बैठ गए. मंगलवार सुबह एक कैदी की मौत हो जाने पर जिला जेल फिर सुर्खियों में बना हुआ है.

जानकारी देते जेल अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला

  • जिला जेल में प्रशासन ने छापेमारी कर मोबाइल सिम और मादक पदार्थ बरामद किया था.
  • इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.
  • कैदी जेल मेनू का पालन न करने के लिए धरने पर बैठ गए.
  • मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठे एक कैदी की मौत हो गई.
  • जेल अधीक्षक का कहना है कि बंदी की मौत हॉस्पिटल में हुई है.

सुबह 7:50 पर जेल के दो सिपाही एक कैदी को लाए थे. जांच करने पर वह मृत पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण से कैदी की मौत हुई है.
-डॉक्टर कौशल, जिला हॉस्पिटल

मंगलवार सुबह चाय-नाश्ता के बाद अचानक जयराम की तबियत खराब हो गई. डॉक्टरों ने इलाज किया, जिसके बाद जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि किस कारण से मौत हुई है. भूख हड़ताल का असर नहीं है. वृद्ध अवस्था होने के कारण उसकी मौत हो गई.
-संजय राय, जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details