उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में एक और व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 14

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति 2 मई को मुम्बई से लौटा था, जिसकी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जौनपुर में आया एक नया केस
जौनपुर में आया एक नया केस

By

Published : May 14, 2020, 11:55 PM IST

जौनपुर: जनपद में मुंबई और गुजरात से प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में गुरुवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया. वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से वापस लौटा था.

एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव
जनपद के बरसठी इलाके के हरद्वारी गांव में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. वहीं कोरोना मरीज के गांव को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही उसके परिजनों की जांच की गयी. कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई में ऑटो चलाने का काम करता था. वह 2 मई को अपने गांव लौटा था.

एक और कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जनपद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई. इस केस के मिलने के बाद स्वास्थ विभाग से लेकर प्रशासन के अधिकारी भी परेशान हो गए हैं.

बरसठी थाना क्षेत्र के हरद्वारी गांव का निवासी युवक मुंबई में ऑटो चलाता है. वह 2 मई को जौनपुर अपने गांव आया हुआ था. 10 मई को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं गुरुवार को जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details