जौनपुरः लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी चंद्रशेखर तिवारी की बीमारी के दौरान लखनऊ में मौत हो गई. मौत के बाद गांव के ही प्लाटर जितेंद्र मिश्रा शव लेकर दाह संस्करा करने के लिए रामघाट पहुंचे, तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता व परिजनों का आरोप है कि संपत्ति के लिए उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने अंत्येष्टि स्थल पर घंटों किया हंगामा
रामघाट के पास सुबह से शव को लेकर पूरे दिन तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं, घटना की सूचना पर कुछ भाजपा नेता भी अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए. पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता व परिजनों का आरोप है कि मृतक की हत्या हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीरें साफ हो जाएंगी कि हत्या है कि आत्महत्या. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शव लेकर प्लाटर पहुंचा अंत्येष्टि स्थल
जिले के लाइन बाजार क्षेत्र के फूलपुर निवासी चंद्रशेखर तिवारी की बीमारी के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी. मौत के बाद चंद्रशेखर तिवारी का शव गांव के प्लाटर जितेंद्र मिश्रा लेकर दाह संस्कार करने के लिए रामघाट पहुंचा, तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने इनकी हत्या का अंदेशा कर शव को दाह संस्कार करने से रोक दिया है और रामघाट पर हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मामला भी पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वही परिजन प्रॉपर्टी को लेकर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं. मृतक के पास गांव में काफी संपत्ति बताया जा रहा है.