जौनपुर: जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में मकान से पानी निकासी को लेकर दो पक्षों हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही, इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरिया वार्ड निवासी राजेश प्रजापति और राम आसरे पटेल के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच शनिवार को मकान से पानी की निकासी के विवाद को लेकर राजेश प्रजापति के पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर राम आसरे पटेल के परिवार पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में राम आसरे पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी की बाइक को आग के हवाले कर दिया.