उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, क्षेत्र में फैली दहशत - gun

खुटहन थाना क्षेत्र के छित्तूपुर बाजार में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी. उसके बाद वे मौका देखते ही फरार हो गए. युवक को आनन फानन में शाहंगज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागाकर बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग

By

Published : Feb 20, 2019, 8:27 AM IST

जौनपुर : छित्तूपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अब्दुलरब रात में अपने घर लौट रहे थे कि छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. अब्दुल रब रात में अपने रिश्तेदार के घर से आ रहे थे.

छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागाकर बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग


बदमाशों के फायरिंग करने पर गोली अब्दुल के पैर में जा लगी.शाहंगज के निजी हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि हम लोगों को फोन पर सूचना मिली कि आपके परिवार के एक सदस्य को गोली लगी है. हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.


शाहगंज सीओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि अब्दुल रब घर के बाहर निकले थे और उन्हें किसी ने पैर में गोली मार दी है. अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उसी के हिसाब से करवाई की जाएगी. गोली मारने वालों पर गैंगस्टर भी लगाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details