उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: एक लाख 8 हजार किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ - जौनपुर ताजा खबर

यूपी के जौनपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक लाख 8 हजार किसानों को पहली बार इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. दरअसल इन किसानों को कागजों में कमी के चलते योजना का लाभ नहीं मिल सका था.

etv bharat
एक लाख 8 हजार किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ.

By

Published : Jan 30, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 12:24 PM IST

जौनपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना में जहां किसानों को तीन किस्तों के माध्यम से 6 हजार रुपये सरकार दे रही है. वहीं जिले में इस योजना के तहत 6 लाख 25 हजार किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी किसान हैं, जिन्हें पंजीकरण कराने के बाद भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सका था.

एक लाख 8 हजार किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ.

किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होंगेएक लाख 8 हजार किसान
किसानों के कागजों में कमी होने के चलते ये किसान योजना का लाभ पाने से वंचित रह रहे थे. वहीं अब जनपद के कृषि विभाग के द्वारा किसानों के आंकड़ों को सही किया गया है. अब एक लाख 8 हजार किसानों को पहली बार इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. वहीं इस मौके पर किसान भी काफी खुश दिख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के कई बार चक्कर लगाए थे.

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.
  • इस योजना में किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
  • किसान इस पैसे से जहां खाद और बीज का इंतजाम कर रहा है.
  • जिले में इस योजना में बड़ी संख्या में किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है.
  • जिले के कृषि विभाग में 6 लाख 25 हजार किसानों ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया है.
  • इनमें से 4 लाख 84 हजार किसानों को इस योजना का लाभ भी मिल रहा है.

कागजों में कमी के चलते बहुत से किसान ऐसे थे, जिनको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. वहीं कृषि विभाग के द्वारा एक लाख 8 हजार किसानों कि आंकड़ों को सुधार कर दोबारा शासन को भेजा गया है. शासन के द्वारा अब हरी झंडी मिलने के बाद इन किसानों को पहली बार किसान सम्मान निधि मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: सिराज मेंहदी के नेतृत्व में होगा कांग्रेस को मजबूत करने का काम, शामिल होंगे कई नेता और कार्यकर्ता

किसान सम्मान निधि योजना के लिए कई बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने वाले किसान महबूब ने बताया कि अब उनके कागजों को सही किया गया है, जिसके बाद उन्हें किसान सम्मान निधि मिलने की बात कही जा रही है.

जिले में 6 लाख 25 हजार किसान पंजीकृत हैं. वहीं इनमें से 4 लाख 84 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, जबकि 1 लाख 8 हजार किसानों को इस योजना का लाभ पहली बार मिलेगा. क्योंकि इनके कागजों में कमी थी, जिसे अब सही कर लिया गया है.
जय प्रकाश, कृषि उपनिदेशक, जौनपुर

Last Updated : Jan 30, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details