उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट योजना ने तोड़ा दम, नहीं मिला सब्सिडी तक का लाभ - वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत हर जिले के प्रमुख उत्पाद को इस योजना के तहत चयन करके सरकारी सहायता से आगे बढ़ाना था, लेकिन अब ये योजना दम तोड़ती नजर आ रही है.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना ने तोड़ा दम.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:50 PM IST

जौनपुर:सीएम योगी ने प्रदेश में अपनी सरकार बनाते ही वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत सभी जिलों के प्रमुख उत्पादों का चयन किया था. इसी योजना के तहत जिले में दरी उद्योग का चयन किया गया, लेकिन यह उद्योग एक साल में ही दम तोड़ने लगा है.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना ने तोड़ा दम.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • हर जिले के प्रमुख उत्पाद को इस योजना के तहत चयन करके सरकारी सहायता से आगे बढ़ाना था.
  • इसी योजना के तहत जौनपुर में दरी उद्योग का चयन किया गया.
  • जिले को इस योजना के तहत 18-19 में 58 लाख की सब्सिडी मिली थी.
  • जिला उद्योग केंद्र से 125 लाख की सब्सिडी दिलाने के लिए लाभार्थियों की फ़ाइल बैंक को भेजा गया था
  • जिसमे केवल 6 लाख की सब्सिडी ही लाभार्थी को मिल पाई.
  • जबकि जनपद में मडियाहू और रामपुर ब्लॉक में दरी का काम करीब तीन हजार कारीगर करते है.
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली 25 परसेंट सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.


जौनपुर जनपद में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत दरी उद्योग का चयन किया गया है । इस उद्योग के तहत पिछले साल 125 लाख की सब्सिडी की फाइल में से केवल 6 लाख की फाइलें ही पास हो पाई है.
-हर्ष प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर, जिला उद्योग केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details