जौनपुर: बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित महराजगंज रोड के भलुआही गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार किशोरी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, हादसे में घायल किशोरी के पिता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
जौनपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोरी की मौत, पिता घायल - जौनपुर सड़क दुर्घटना में मौत
यूपी के जौनपुर में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक किशोरी की मौत हो गई. इस दुर्घटना में किशोरी के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित महराजगंज रोड पर भलुआही के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कवेली गांव निवासी राजकुमार बाइक से 12 वर्षीय पुत्री सपना को लेकर महराजगंज जा रहे थे. वह जैसे ही बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही गांव पहुंचे कि तभी पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की. वहीं, मृतक के गांव कवेली के निवासी रामलाल ने बताया कि राजकुमार अपनी पुत्री को लेकर महाराजगंज एक रिश्तेदार के घर जा रहा था. जैसे ही वह महाराजगंज रोड स्थित भलुअही पहुंचे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई और राजकुमार घायल हो गए.