जौनपुर : जिले में एक पिकअप और बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मृतक 10 दिन पहले ही मुंबई से गांव लौटा था.
जौनपुर: पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौके पर हुई मौत - जौनपुर न्यूज
पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना मछलीशहर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की है. यहां रहने वाला अच्छे लाल यादव घर से बाजार के लिए बाइक लेकर निकले थे. बाजार से सामान लेकर वह वापस घर लौट रहे थे, तभी मोलनापुर मोड़ के पास पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार अच्छेलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. रात का समय होने के कारण पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. अच्छे लाल यादव मुंबई में काम करते थे. वह 10 दिन पहले ही घर वापस लौटे थे.
प्रत्यक्षदर्शी राईस ने बताया की अच्छे लाल यादव देवरिया के रहने वाले थे. मछलीशहर से आ रहे थे कि मोलनापुर मोड़ के पास इनका पिकअप गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. रईस ने बताया कि इनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. सारे लोग आ रहे हैं और पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.