जौनपुर:जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर ब्लॉक के बीधमहुआ गांव में एक सनकी भतीजे ने अपने ही सगे ताऊ व परिवार की दो महिला सहित एक 13 साल के मासूम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिसमें 70 वर्षीय राजबली यादव की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश किसी बात को लेकर अपने ताऊ से नाराज था और अचानक उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर घर के छत पर सो रहे बड़े पिता के लड़के रविन्द्र यादव सहित परिवार अन्य सदस्य भागकर बाहर आए तो देखा कि आकाश हाथों में असलहा लिए था. जिसने रविन्द्र के पिता राजबली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद रविन्द्र सहित परिवार के अन्य लोग आकाश को पकड़ने के लिए दौड़े तो आरोपी ने फिर से गोलियां चलानी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें - फर्जीवाड़ा कर जमीन खरीद फरोख्त करने वाले पति- पत्नी गिरफ्तार
इस हमले में रविन्द्र की मां शांति देवी (60) और पत्नी विमला (45) के साथ ही उसके 13 वर्षीय बेटे गौरव (13) के घुटने में गोली लगने से वो जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है.
इधर, घायल रविन्द्र ने बताया कि उसके परिवार के सभी सदस्य महाराष्ट्र में रहते हैं. गांव में केवल माता-पिता के साथ बड़े भाई की बेटी दीपिका रहती हैं. उसने बताया कि तीन दिन पहले ही वो यहां आया था, जहां चाचा के सनकी बेटे ने परिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. रविन्द्र आगे बताया कि आरोपी एक साल पहले जेल से रिहा हुआ था, जो महाराष्ट्र में किसी कांड के दौरान तीन साल तक जेल में चुका है. लेकिन अब वो अपने ही परिवार का दुश्मन बन बैठा है.
वहीं, रविन्द्र की बेटी खुशबू ने बताया कि रात करीब 12 बजे परिवार के लोग भोजन के बाद अपने-अपने कमरे में थे, तभी आकाश उर्फ राजू पिस्टल लेकर पहुंच गया. आरोप है कि आकाश ने पहले उनके दादा राजबली (70) पर गोली चलाई, जिसमें उनकी मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप