जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक हरियाणा में रहता था और वहीं पर इसका सैंपल लिया गया था. जिसके बाद ये युवक वहां से भाग कर अपने घर जौनपुर आ गया था. उधर, जब तक यह युवक जौनपुर पहुंचा तब तक हरियाणा में इसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी.
जौनपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव एक युवक, मरीजों की संख्या हुई 9 - jaunpur today news
जौनपुर जिले में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसी के साथ जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. यह युवक हरियाणा से आया था.
हरियाणा प्रशासन ने जौनपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीओ सदर और सरायख्वाजा पुलिस ने पहुंच कर युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमित युवक के साथ हरियाणा से आये अन्य लोगों के अलावा उसके संपर्क में आये परिजनों और दोस्तों की जानकारी जुटा रहा है.
इस युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. साथ ही युवक को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया. वहीं, उसके सम्पर्क में आये लोगों को क्वॉरंटाइन करने का निर्णय लिया गया है.