उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शहादत दिवस नगर वासियों ने दी श्रद्वाजंलि, नहीं पहुचे अफसर - jaunpur people paid tribute

यूपी के जौनपुर में मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर शहीद रामदुलारे सिंह का स्मारक स्थित है. जहां उनके शहीद दिवस के दिन भी कोई सरकारी अफसर श्रद्वाजंलि देने नहीं पहुंचा.

शहादत दिवस नगर वासियों ने दी श्रद्वाजंलि

By

Published : Aug 20, 2019, 9:55 AM IST

जौनपुर: जिले की मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर स्थित शहीद स्तम्भ पर शहादत दिवस के मौके पर भी कोई हुक्मरान नहीं पहुंचा. नगरवासियों ने इकठ्ठा होकर स्मारक पर माल्यार्पण करके श्रद्वाजंलि अर्पित की. शहीद स्मारक को नगर पंचायत के द्वारा दिसम्बर 2017 में बनवाया गया था.

शहादत दिवस नगर वासियों ने दी श्रद्वाजंलि.

इसे भी पढ़ें:-जौनपुर: अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, प्यास के कारण गौवंश हो रहे परेशान

प्रशासन की अनदेखी:
मछलीशहर नगर में स्थित शहीद रामदुलारे सिंह स्मारक पर श्रद्वाजंलि देने कोई अफसर नहीं पहुंचा. दिसम्बर 2017 में नगर पंचायत द्वारा मीरपुर तिराहे पर शहीद रामदुलारे सिंह का स्तम्भ बनवाया गया था. रामदुलारे सिंह 19 अगस्त 1942 को तहसील परिसर में झंडा फहराते समय शहीद हुए थे. अफसरों का गैर जिम्मेदाराना रवैया देखकर डॉ आर बी चौहान नगर ने वासियों के साथ स्मारक पर पहुंचकर उनके शहादत को याद किया, और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. शहादत दिवस पर रानी लक्ष्मीबाई बिग्रेड और हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी द्वारा तहसील परिसर में शहादत दिवस मनाकर याद किया जाता है.

शहीद रामदुलारे सिंह यहां के महानायक थे.आज उनका 77 वां शहादत दिवस है. वे तहसील में भारतीय तिरंगा फहराते समय शहीद हो गए थे. नगर पंचायत द्वारा उनका स्तम्भ तो बनवा दिया गया, लेकिन आज शहादत दिवस पर कोई अफसर नहीं आया. यहां स्थानीय डॉक्टर और हमलोगों ने आकर उनके गौरव को याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित किया.
-शिशिर उमरवैश्य, कस्बा निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details